
सोचा है ....
तुमसे नहीं मिलूँगी
स्मृतियों मे भी नही
स्वप्नो मे भी नही
समस्त चेतनाओं को
आदेश दूँगी....
कि पथिक आए
तो रोके रखना
अवचेतन मन के किवाड़ भी
बंद कर दूँगी ....
आत्मनियंत्रण की
सीमाएँ भी बढ़ा दूँगी
मगर क्या इतने परहेज़
काफ़ी होंगे ?
ये पाश क्या कभी
बाँध पाएँगे .....मेरे प्रेम को
जिसमे बँधी हूँ .....
....................मैं ||
तुमसे नहीं मिलूँगी
स्मृतियों मे भी नही
स्वप्नो मे भी नही
समस्त चेतनाओं को
आदेश दूँगी....
कि पथिक आए
तो रोके रखना
अवचेतन मन के किवाड़ भी
बंद कर दूँगी ....
आत्मनियंत्रण की
सीमाएँ भी बढ़ा दूँगी
मगर क्या इतने परहेज़
काफ़ी होंगे ?
ये पाश क्या कभी
बाँध पाएँगे .....मेरे प्रेम को
जिसमे बँधी हूँ .....
....................मैं ||
मगर क्या इतने परहेज़
जवाब देंहटाएंकाफ़ी होंगे ?
ये पाश क्या कभी
बाँध पाएँगे .....मेरे प्रेम को
जिसमे बँधी हूँ .....
....................मैं ||
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति .... प्रेम की दुविधा का सहज चित्रण .... कहाँ आसान है प्रेम पाश से निकालना
बंधन से मुक्ति असंभव है न
हटाएंतूलिका.....अमा यार तुम कहाँ इन परहेज वगैरह के चक्करों में पड़ गयीं ....कुछ रोके से रुकता होता ..
जवाब देंहटाएंतो ,क्यूँ होते है ...
हम यूँ आज तक जुड़े हुए
औरों से बंधने के बाद................भी .
तुम्हारी तरह तुम्हारी लेखनी में गज़ब की सहजता है .तूलिका,एक बात बताओ ...प्रेम पे बस चलता है क्या..जो उससे जुडी बाक़ी चीज़ों पे चलेगा .
हाँ निधि ..कुछ बंधनों को तोडना अपने हाथ में नहीं होता ....वैसे होता तो जोड़ना भी नहीं है ....यहाँ तो परहेज़ से बीमारी बढ़ जाती है
हटाएं