Powered By Blogger

बुधवार, 25 जुलाई 2012

हथेली पर नागफनी

हथेलियों पर              
जाने कब कैसे

गिर जाते हैं कुछ

सपनों के बीज

उगते हैं..
..बढ़ते हैं
जाने कहाँ से पा जाते हैं

खाद पानी
 
प्रतिकूल परिस्थितियों में भी .
शायद इसी की
तलाश में
बहुत गहरे हथेलियों में

बैठ जाती हैं जड़ें इनकी

वक़्त के झंझावात से

कुम्हलाये
...सूखे
ये सपनों के पौधे

गिरा देते हैं

सारी हरी पत्तियाँ

उम्मीदों की
.
बंद मुट्ठियों में

सपनें,
..सूखे पत्तों से
चूर हो जाते हैं
..
नया खाद पानी

बनने को शायद

या शायद
.. 
सीचनें को जड़ें इनकी ..
आज एक ऐसा ही बीज

बो दिया है
 
अपनी संतति की
हथेली पर

जबकि जानती हूँ

सपना नहीं
 
नागफनी बोया है मैंने . 


 
.

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर तूलिका जी....
    मगर काँटा सा चुभा.....

    अनु

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मुझे भी चुभा था वो ही काँटा ...उसीने ये कविता लिखवाई है अनु

      हटाएं
  2. प्रतिकूलता में ही ख्वाब राह पाते हैं , अनुकूलता में सो जाते हैं ... नागफनी भी ज़रूरी है ... जागने के लिए

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी रश्मि जी सही कहा आपने ...शुक्रिया ब्लॉग पर आने का

      हटाएं
  3. ठीक है यार नागफनी बोया है न....
    कम से कम यह तसल्ली है कि हकीकत से जल्दी सामना हो जाएगा.सपनों के भ्रम जाल से .....सूखे पत्तों से सपनों के चूर होने से बचे रहेंगे ,वे.
    सपनों की मरीचिका से दूरी भली....आँख में गड़ते है ,दिल तक तोड़ देते हैं ...जब टूट जाते हैं .इससे तो नागफनी के कांटे बेहतर जो केवल शरीर पर चुभते हैं .
    तुम्हारी लेखन शैली में जो सहजता और बिम्बों की सुन्दरता है वो यहाँ भी दिख रही है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सपनों की मरीचिका से हम चाहे कितनी भी दूरी क्यूँ न बना लें ...वो आ कर हमें भरमाते ज़रूर हैं ...और भ्रम जब टूटता है न तब उसकी किरचें चुभती ही हैं

      हटाएं
  4. सुकून से दो रोटी मिल जाए, तो क्या मजा है,
    इस दौड़ भाग की जिन्दगी में थकना मना है,
    गर "पीपल" की छावं मिल जाए, तो क्या मजा है,

    बहुत "कमाया" इन पैसो का अब क्या करना है,
    जो "फुर्सत" में एक छत मिल जाए, तो क्या मजा है,

    बेवक्त ही तनहा हो के रूठ जाती है नींद हमसे,
    जो थोड़ी चैन की नींद मिल जाए, तो क्या मजा है,

    बहुत देखे है अमीरों के "ठाठ-बाट" इन आँखों से,
    जो इक गरीब का प्यार मिल जाए, तो क्या मजा है,

    जवाब देंहटाएं

कुछ चित्र ये भी